
मॉस्को। ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो ने देशवासियों को निशुल्क कोरोना वायरस वैक्सीन मुहैया कराने की घोषणा की है। बोल्सनारो ने सामेवार को ट्विटर पर कहा, ‘ अगर एएनवीआईएसए प्रमाणन (वैज्ञानिक दिशानिर्देश और कानूनी आदेश) प्राप्त होता है तो ब्राजील सरकार पूरी आबादी को निशुल्क और गैर-अनिवार्य रूप से वैक्सीन की पेशकश करेगी। ‘ राष्ट्रपति ने वित्त मंत्रालय का हवाला देते हुये कहा कि सरकार के पास सभी के टीकाकरण के लिये पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं।
उल्लेखनीय है कि ब्राजील के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस माह की शुरुआत में देश को 2021 के पहले दो महीनों में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और एस्ट्राजेनेका कोरोना वायरस वैक्सीन की एक करोड़ पचास लाख खुराक की पहली खेप मिलने की घोषणा की थी, जबकि अगले साल की पहली छमाही में ब्राजील में कुल दस करोड़ खुराक आने की उम्मीद है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री एडुआर्डो पजुएलो के अनुसार 2021 की दूसरी छमाही में वैक्सीन की अन्य 16 करोड़ खुराक का ब्राजील में उत्पादन किया जायेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved