img-fluid

भारत में जल्‍द लांच हो सकती है Nokia Purebook लैपटॉप सीरीज

December 09, 2020

Nokia Purebook लैपटॉप सीरीज़ के मॉडल्स को जल्द ही भारत में पेश किया जाएगा, जिसका खुलासा Flipkart पेज़ के माध्यम से हुआ है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि इस लैपटॉप सीरीज़ में कई नोकिया प्योरबुक मॉडल्स शामिल होंगे या नहीं, लेकिन पुरानी लीक की मानें तो इस सीरीज़ में लगभग 9 लैपटॉप मॉडल्स मौजूद होंगे।

फ्लिपकार्ट पर साझा किए पोस्टर में दिखा है कि यह लैपटॉप वज़न में काफी हल्का, प्रदर्शन में दमदार और शानदार अनुभव प्रदान करेगा। हालांकि, अभी लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है और न ही इसकी लॉन्च की तारीख का खुलासा किया गया है।

Flipkart पेज़ पर Nokia Purebook के स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी गई है, यहां केवल लैपटॉप के नाम का ही उल्लेख किया गया है। इसकी सेल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से उपलब्ध करा दी जाएगी। फ्लिपकार्ट पर साझा किए पोस्ट में जानकारी दी गई है कि यह लैपटॉप ‘अल्ट्रालाइट’, ‘पावरफुर’ और ‘इमर्सिव’ होगा। इसमें यह भी कहा गया है कि यह लैपटॉप जल्द ही पेश किया जाएगा। हालांकि, लॉन्च तारीख का उल्लेख फिलहाल नहीं किया गया है।

फ्लिपकार्ट के लैपटॉप स्टोर पेज पर जानकारी दी गई है कि यह लैपटॉप “बिल्ट टू इम्पावरमेंट” होगा। इसके अलावा यह लैपटॉप सिल्वर फिनिश में दिखा है। फिलहाल, इन लैपटॉप मॉडल्स को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) लिस्टिंग के अनुसार, नोकिया प्योरबुक सीरीज़ में 9 मॉडल्स शामिल होंगे।

इस सीरीज़ में 9 मॉडल्स शामिल हो सकते हैं, जिनके मॉडल नंबर NKi510UL82S, NKi510UL85S, NKi510UL165S, NKi510UL810S, NKi510UL1610S, NKi310UL41S, NKi310UL42S, NKi310UL82S और NKi310UL85S हो सकते हैं। माना जा रहा है कि मॉडल नंबर में ‘NK’ का हिस्सा नोकिया ब्रांड को रेफर करता है और बाकि अल्फा-न्यूमेरिक वाला भाग प्रोसेसर को रेफर करता है।

यदि यह सही साबित होता है, तो नोकिया प्योरबुक के 5 मॉडल इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर होंगे और चार मॉडल इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर के साथ आएंगे। अटकले लगाई जा सकती हैं कि वह 10th जनरेशन इंटेल प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपको बता दें, नोकिया स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी मॉडल्स, फीचर फोन, ऑडियो गियर और अन्य डिवाइस अपने पोर्टफोलियो में पेश करती है। जुलाई महीने में कंपनी ने Mesh Wi-Fi राउटर सिस्टम पेश किया था, जिसका नाम था Beacon 1। वहीं, अब कंपनी प्योरबुक सीरीज़ लैपटॉप के साथ नए वेंचर में एंट्री करती प्रतीत हो रही है। फिलहाल, नोकिया ने प्योरबुक लैपटॉप्स संबंधित कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।

 

Share:

  • Maruti Suzuki भारत में 2021 में लांच करेगी ये 5 दमदार कार, देंखें फीचर्स

    Wed Dec 9 , 2020
    आज के इस आधुनिक युग में ऑटोमोबाईल कंपनिया टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक कार भारत में लांच कर रही है । भारत की सबसे बड़ी निर्माता, Maruti Suzuki 2021 के लिए कमर कस रही है। उन्होंने 2020 Vitara Brezza लॉन्च किया, जो फिर से भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट-एसयूवी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved