img-fluid

पुलिस हेलीकॉप्टर का उपयोग महिला के अश्लील वीडियो बनाने में करता था कांस्टेबल

December 09, 2020

यॉर्कशायर । इंग्लैंड (England) के यॉर्कशायर (Yorkshire) में पूर्व ग्लैमर मॉडल ट्रेसी डिक्सन (Former glamor model Tracy Dixon) ने पुलिस के खिलाफ केस जीत लिया है. ट्रेसी का आरोप था कि जब वे अपने गार्डन में न्यूड होकर सनबाथ ले रही होती थीं तो एक पुलिस वाले ने हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हुए उनके वीडियो  बना लिया. ट्रेसी ने इस मामले में लगभग 2 करोड़ का मानहानि (Defamation) का दावा ठोका था. मिरर वेबसाइट (Mirror Website) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्होंने ट्रेसी के साथ सेटलमेंट कर लिया है. हालांकि 2 करोड़ के मानहानि को लेकर पुलिस ने चुप्पी साध रखी है.

ट्रेसी ने कहा कि ये शख्स सरकारी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल अपने मजे के लिए करता है और अपराधियों पर नजर रखने के बजाय ऐसे पुलिस वाले आम जनता के लिए खतरा बन जाते हैं. 54 साल की ट्रेसी का कहना था कि पुलिस ने उनकी प्राइवेसी का हनन किया है और इस घटना के जरिए उन्हें मानसिक तौर पर काफी परेशान भी किया है.

ट्रेसी ने ये भी कहा कि इस पुलिस अफसर ने उन्हें ये बताने से भी इनकार किया कि वे ऐसी घटिया हरकत इससे पहले कितनी बार कर चुके थे. वही 54 साल के पूर्व कॉन्स्टेबल एद्रियान पोगमोर ने माना कि उन्होंने दक्षिण यॉर्कशायर के पुलिस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर ट्रेसी की जासूसी की थी. इस सरकारी हेलीकॉप्टर में एक बेहद पावरफुल कैमरा लगा हुआ है जो गाड़ी में लगे नंबर प्लेट को दो मील की दूरी से भी साफ तौर पर देख सकता है.

ट्रेसी ने ये भी बताया कि वो और पोगमोर एक ही स्कूल में पढ़े हैं और उन्हें चिंता है कि कहीं ना कहीं पोगमोर उनका कई सालों से सीक्रेट तरीके से पीछा ना कर रहा हो. ट्रेसी ने मिरर वेबसाइट के साथ बातचीत में कहा कि इस घटना के बाद मेरा पुलिस में विश्वास नहीं रह गया है. ये मेरी प्राइवेसी का उल्लंघन है. पोगमोर साउथ यॉर्कशायर पुलिस के एयर सपोर्ट यूनिट में काम करता था. उस पर आरोप है कि 2 मिलियन पाउंड के इस हेलीकॉप्टर के कैमरे के सहारे वो एक कपल की सेक्स वीडियो भी शूट कर चुका था.

Share:

  • जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

    Wed Dec 9 , 2020
    श्रीनगर । जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के टिकन इलाके में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया. फिलहाल मुठभेड़ जारी है और दोनों ओर से फायरिंग हो रही हैं. मुठभेड़ को देखते हुए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को खाली करा दिया है. फायरिंग में एक नागरिक घायल हुआ है, जिसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved