img-fluid

सर्द रात में पुलिस सुस्त, बढ़ गई चोरी की घटनाएं

December 09, 2020

भोपाल। रात में सर्दी बढऩे के साथ ही चोर सक्रिय हो गए हैं, जबकि पुलिस सुस्त नजर आने लगी हैं। शहर में बढ़ती चोरी की घटनाएं अब पुलिस अफसरों के लिए सिरदर्द बनती जा रही हैं। अफसर लगातार नाइट गश्त बढ़ाने के निर्देश दे रहे हैं, लेकिन पुलिस जवानों पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। इसी वजह से चोर पकड़े जाना तो दूर अब तक आरोपितों का कोई सुराग तक पुलिस हासिल नहीं कर सकी हैं। दरअसल सर्दी के मौसम में लोग जल्दी तो सोते ही हैं साथ ही गहरी नींद में भी होते हैं। देवउठनी एकादशी के बाद वैवाहिक सीजन भी शुरू हो जाता है। लोग शादियों में शामिल होने जाते हैं तो घर सूने होते हैं। इन सब बातों का फायदा चोर उठाते हैं। बदमाश ऐसे मकानों की रैकी करते हैं, जो सूने पड़े हैं। इसके बाद इन मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता है। उधर पुलिस भी सर्दी बढऩे के साथ ही सुस्त नजर आने लगी हैं। इसी का परिणाम है कि पुलिस चोरी पर अंकुश लगना तो दूर अब तक आरोपितों का सुराग तक हासिल नहीं कर सकी है।

Share:

  • हनीट्रैप केस: लिफाफे में बंद 40 नामों पर कसेगा शिकंजा

    Wed Dec 9 , 2020
    सरकार ने एसआईटी में 2 आईपीएस अफसर को किया शामिल भोपाल। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप केस में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। इसके पीछे बड़ी वजह यह बताई जा रही है कि इस केस की जांच के लिए गठित एसआईटी में अब राज्य शासन ने दो नए आईपीएस अधिकारियों को शामिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved