img-fluid

सड़क हादसे में पत्नी बेटे की मौत, आरक्षक भी हुआ गंभीर रूप से घायल

December 09, 2020

उज्जैन। भोपाल-इंदौर हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसों का दौर जारी है। बुधवार की दोपहर इस हाइवे पर एक पुलिसकर्मी का परिवार हादसे का शिकार हो गया। सड़क हादसे में पुलिस कर्मी की पत्नी और उसके एक बेटे की मौत हो गई, जबकि वह खुद आरक्षक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि एक बालक बाल-बाल बच गया ।

जानकारी के अनुसार हादसा आष्टा के समीप जेतखेड़ा जोड़ पर हुआ। माधवनगर पुलिस थाने में पदस्थ आरक्षक विमलेश शुक्ला अपनी पत्नी नैनिका और दोनों बेटों आनंद और अनुज के साथ भोपाल जा रहा था। आष्टा के समीप जैतखेड़ा जोड़ के समीप एक अज्ञात वाहन ने उसकी कार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार आरक्षक विमलेश शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं उसकी पत्नी नैनिका और छोटे बेटे अनुज की इस सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि बड़ा बेटा आनंद गाड़ी के पीछे बैठे होने की वजह से बाल-बाल बच गया। घायल आरक्षक विमलेश को इंदौर के रेफर किया गया है।

Share:

  • राजस्थान में मतदाताओं ने ट्रेंड बदला, यहां किसान कृषि सुधारों के पक्ष में: जावड़ेकर

    Wed Dec 9 , 2020
    जयपुर। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राजस्थान के 21 जिलों में हुए जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सकारात्मक राजनीति पर मतदाताओं ने अपनी मोहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नकारात्मक वंशवाद की राजनीति को नकार कर मतदाताओं ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved