उज्जैन। भोपाल-इंदौर हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसों का दौर जारी है। बुधवार की दोपहर इस हाइवे पर एक पुलिसकर्मी का परिवार हादसे का शिकार हो गया। सड़क हादसे में पुलिस कर्मी की पत्नी और उसके एक बेटे की मौत हो गई, जबकि वह खुद आरक्षक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि एक बालक बाल-बाल बच गया ।
जानकारी के अनुसार हादसा आष्टा के समीप जेतखेड़ा जोड़ पर हुआ। माधवनगर पुलिस थाने में पदस्थ आरक्षक विमलेश शुक्ला अपनी पत्नी नैनिका और दोनों बेटों आनंद और अनुज के साथ भोपाल जा रहा था। आष्टा के समीप जैतखेड़ा जोड़ के समीप एक अज्ञात वाहन ने उसकी कार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार आरक्षक विमलेश शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं उसकी पत्नी नैनिका और छोटे बेटे अनुज की इस सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि बड़ा बेटा आनंद गाड़ी के पीछे बैठे होने की वजह से बाल-बाल बच गया। घायल आरक्षक विमलेश को इंदौर के रेफर किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved