
वाशिंगटन। अमेरिका में वायुसेना के 5700 कर्मियों को नये अंतरिक्ष बल में चरणबद्ध स्थानांतरित किया जायेगा। अमेरिकी उप रक्षा मंत्री डेविड नोरक्यूस्ट ने फ्लोरिडा के कैप कैनावेरल में नेशनल स्पेस कौंसिल की आठवीं बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2300 वायुसेना कर्मियों को तीन माह पहले ही अंतरिक्ष बल में स्थानांतरित किया गया है तथा अगले तीन महीनों में शेष कर्मियों को भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि ब्रिटेन ने भी गत नवम्बर में स्वयं का अंतरिक्ष बल का गठन किया है। इसके अलावा फ्रांस भी अपने अंतरिक्ष बलों का उन्नयन कर रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved