
नाइजीरिया के कैटसीना राज्य में एक माध्यमिक विद्यालय पर बंदूकधारियों के हमले के बाद सैंकड़ों छात्र लापता हो गए हैं। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है। कैटसीना पुलिस के प्रवक्ता गैम्बो ईसा ने एक बयान में कहा कि कंकारा में सरकारी विज्ञान माध्यमिक विद्यालय पर शुक्रवार रात डाकुओं के बड़े समूह ने एके-47 राइफलों से गोलीबारी की थी। ईसा ने कहा कि पुलिस और हमलावरों के बीच गोलीबारी चलती रही, जिससे छात्रों को स्कूल की दीवार फांदकर सुरक्षित भाग निकलने का मौका मिल गया। उन्होंने कहा कि 400 छात्र लापता हैं जबकि 200 का पता लगाया जा चुका है। बताया जा रहा है कि स्कूल में 600 से अधिक छात्र पढ़ते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved