
मामूली चोर थे बंदूकें चुराने वाले
इन्दौर। रानीपुरा में बंदूक की दुकान से बंदूकें चुराने वाले तीनों चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि तीनों मामूली चोर हैं, जिनका हथियार चुराने का मकसद किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना नहीं, बल्कि सामान्य चोरी करना था।
सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने बताया कि रानीपुरा मेन रोड पर ताहिर एंड कंपनी बंदूक दुकान से 12 बोर की दो बंदूकें और कारतूस चुराने वाले लखन, भारत और साहिल तीनों निवासी गांधी नगर मल्टी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पकड़ाने की वजह मौके पर मिला उनका मोबाइल है, जो चौकीदार से झूमाझटकी करने के दौरान गिर गया था। तीनों बंदूकें चुराने के बाद नार्थ तोड़ा से राजबाड़ा जाने वाले रास्ते के बीच बंदूकों का ट्रायल लेने के हवाई फायर करते थे। चोरों ने घर पहुंचते ही गांधी नगर मल्टी पर भी हवाई फायर किए। चोरों ने यह भी कबूला कि रात को रानीपुरा से गुजरने के दौरान बंदूक की दुकान दिखी तो सोचा कि आज यहां चोरी करते हैं। कभी ऐसी जगह चोरी नहीं की। बाद में दुकान का ताला भी आसानी से टूट गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved