
संत नगर, सतीश बतरा
आगामी समय में होने वाले नगर निगम पार्षद चुनाव को लेकर कॉन्ग्रेस के कई बड़े नेता न सिर्फ सक्रिय हो गए हैं बलिक इन नेताओं ने चुनाव लडऩे की पूरी रणनीति तैयार कर ली है। ऐसे में भाजपा को भी कड़ा मुकाबला करने के लिए अब यहां के वार्ड क्रमांक 3, 4, 5 व 6 से दमदार कैंडिडेट मैदान में उतारने होंगे। कुछ कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने अपने चहेते स्थानीय नेताओं को टिकट दिलवाने का वादा भी कर लिया है। वार्ड क्रमांक 3 से पूर्व पार्षद अशोक मारण के परिवार से किसी महिला को टिकट मिलना संभावित है। इसी तरह कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नानक चंदनानी को वार्ड क्रमांक 5 तथा वरिष्ठ समाजसेवी आनंद सबधानी जिसने अभी हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है उन्हें वार्ड क्रमांक 6 से टिकट दिलवाने के लिए शीर्ष नेताओं ने आश्वासन दिया है। ऐसी स्थिति में अब भाजपा को इन सभी वार्डों में क्षेत्रवाद व भाषावाद के आधार पर अपने उम्मीदवार लाने पड़ेंगे। वार्ड क्रमांक 6 से अगर कांग्रेस आनंद को टिकट देती है तो इस वार्ड से भाजपा को भी सिंधी भाषी उम्मीदवार लाना पड़ेगा क्योंकि इस वार्ड में भी बड़ी संख्या में सिंधी भाषी मतदाता है। ऐसी ही स्थिति वार्ड क्रमांक 4 व 5 में भी बनेगी ये दोनों वार्ड भी सिंधी बाहुल्य हैं। इस बार पार्षद चुनाव में कांग्रेस से ज्यादा भाजपा में टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है। सबसे ज्यादा घमासान वार्ड क्रमांक 4 व 5 में है। इन दोनों वार्ड से दो दर्जन भाजपा नेताओं ने टिकट की दावेदारी की है। जिनमें कुछ ऐसे भी भाजपा नेता हैं जिनके सिर पर भाजपा के बड़े शीर्ष नेताओं का हाथ है। इन दावेदार नेताओं में राम बंसल, चंदू इसरानी, राहुल राजपूत ,राजेश हिंगोरानी महेश खटवानी, जगदीश आसवानी प्रवीण प्रेमचंदानी हरीश बिनवानी आदि शामिल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved