
मुंबई। बॉलीवुड में बाहरी और इंडस्ट्री का होने को लेकर चल रही बहस में कई अभिनेताओं, निर्देशकों और लेखकों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं। इस सूची में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने भी अपनी राय दी है। तमन्ना को लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री एक आसान लक्ष्य है।
तमन्ना कहती हैं कि मुझे लगता है, इंडस्ट्री अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। किसी भी चीज के लिए फिल्म उद्योग को दोषी ठहराना गलत और अनुचित है। क्योंकि हम हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, तो इसके बारे में बात करना आसान हो जाता है। हर जगह अच्छे और बुरे लोग होते हैं। तमन्ना ने चांद सा रोशन चेहरा (2005), हिम्मतवाला (2013), मनोरंजन (2014) जैसी हिंदी फिल्में की हैं और बोले चूड़ियां में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आएंगी।
उन्होंने इस पर कहा, “हां, मैं इंडस्ट्री से नहीं हूं, मेरे पास कोई गॉडफादर या संरक्षक नहीं है। मैंने सब कुछ अपने दम पर किया है। मुझे दर्शकों से जिस तरह के अवसर, प्यार और प्रशंसा मिली है, उसके लिए मैं बहुत आभारी महसूस करता हूं। यह ऐसी चीज थी जिसकी मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी। इसलिए यदि आप समर्पित, मेहनती और प्रतिभाशाली हैं, तो आप पसंद किए जाएंगे। अच्छा प्रयास मायने रखता है।” भाटिया ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी इस बात पर विचार नहीं किया कि उन्हें अवसरों से वंचित किया गया है या फिर कम या अधिक अवसर दिए गए है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved