img-fluid

Vivo X60 Series के दमदार स्‍मार्टफोन जल्‍द होंगें लांच, इन फीचर्स का हुआ खुलासा

December 20, 2020


Vivo X60 Series के Vivo X60 और Vivo X60 Pro स्‍मार्टफोन को लॉन्च से पहले कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट कर दिया गया है। इस लिस्टिंग से दोनों स्मार्टफोन्स के कलर वेरियंट्स और रैम व स्टोरेज का पता चला है। अभी हैंडसेट्स की कीमतों का पता नहीं चला है लेकिन इनमें 5nm फ्लैगशिप चिपसेट होने का खुलासा हो गया है। इसके अलावा वीवो ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि वीवो एक्स60 सीरीज में सबसे पहले नया OriginOS दिया जाएगा।

वीवो एक्स60 सीरीज में एक प्रो और एक नॉन-प्रो वेरियंट होगा। वीवो एक्स60 में एक फ्लैट डिस्प्ले होगी जिस पर सेल्फी कैमरे के लिए बीच में एक होल-पंच कटआउट रहेगा। हैंडसेट में बेज़ल-लेस डिस्प्ले है। फोन में दांयी तरफ वॉल्यूम और पावर बटन दिए गए हैं। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जो ज़ाइस ऑप्टिकल लेंस से लेस है। फोन को 8GB रैम व 128GB स्टोरेज और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा। वीवो एक्स60 ग्रे, शिमर और एक ब्लूइश-पिंक ग्रेडियंट कलर में मिलेगा।

वीवो स्टोर लिस्टिंग के मुताबिक, Vivo X60 Pro में एक कर्व्ड डिस्प्ले होगी जबकि ऊपर व नीचे की तरफ स्लिम बेज़ल दिए जाएंगे। प्रो वेरियंट को ग्रे और ब्लूइश-पिंक ग्रेडियंट कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन को 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज में लॉन्च किया जाएगा। हैंडसेट में रियर पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

इससे पहले वीवो ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर जानकारी दी थी कि नवंबर में लॉन्च हुए नए OriginOS को सबसे पहले वीवो एक्स60 सीरीज के साथ पेश किया जाएगा। वीवो ने इसी हफ्ते पुष्टि की थी कि वीवो एक्स60 सीरीज में सैमसंग एक्सीनॉस 1080 प्रोसेसर मिलेगा। इन स्मार्टफोन्स को 29 दिसंबर को लॉन्च किया जाना है। इनमें अल्ट्रा-स्टेबल माइक्रो-हेड कैमरा सेंसर होगा। इसके अलावा, एक दूसरी लीक से पता चला था कि वीवो एक्स60 दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन हो सकता है।

Vivo X60 Pro फीचर्स :
Vivo X60 Pro एक बढ़िया स्मार्टफोन फोन है। इसका वजन है और इसकी मोटाई 7.4 mm है। Vivo X60 Pro में 6.44 inches (16.35 cm) और 1080 x 2400 Pixels डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो है। इसमें 8.0 का रैम और 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए तक बढ़ा सकते हैं। Vivo का यह हैंडसेट Android v10 (Q) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और हैंडसेट को पावर देने के लिए 4000 mAh बैटरी दी गई है। फोन में Octa-core (1×2.4 GHz Kryo 475 Prime & 1×2.2 GHz Kryo 475 Gold & 6×1.8 GHz Kryo 475 Silver) प्रोसेसर है और अड्रेनो Adreno 620 जीपीयू दिया गया है। कैमरे की बात करें तो Vivo X60 Pro में अपर्चर के साथ 64.0 मेगापिक्सल प्राइमरी और 64 MP + 8 MP + 2 MP मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला कैमरा सेटअप है। इस डिवाइस में Accelerometer, Gyro, Proximity, Compass सेंसर भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G supported by device (network not rolled-out in India), 4G (supports Indian bands), 3G, 2G को सपोर्ट करता है। इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं।

Share:

  • डायरिया की समस्‍या से हैं परेंशान, तो करें ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगा आराम

    Sun Dec 20 , 2020
    डायरिया एक ऐसी बीमारी है, जो कभी भी और किसी को भी हो सकती है। कई बार इसकी वजह से व्यक्ति की हालत इतनी खराब हो जाती है कि फिर उसे अस्पताल ही ले जाना पड़ता है। डायरिया से इंसान का स्वास्थ्य कमजोर होता है। डायरिया होने पर हम कई तरह की दवाइयां लेते हैं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved