img-fluid

उज्जैन में 26 दिसम्बर को कैम्पस ड्राइव, हीरो मोटो कॉर्प कंपनी में नौकरी का सुनहरा अवसर

December 23, 2020
उज्जैन। उज्जैन में आगामी 26 दिसम्बर को कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में यह कैम्पस ड्राइव इस दिन सुबह 9 बजे से शुरू होगा, जिसमें हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य सुनील ललावत ने बताया कि इस कैम्पस ड्राइव में मध्य प्रदेश के किसी भी शासकीय अथवा प्रायवेट आईटीआई से फिटर, वेल्डर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, टीडब्ल्यूआर तथा कोपा (केवल महिला) ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण 18 से 26 वर्ष के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जिन्होंने 2016, 2017, 2018, 2019 में आईटीआई उत्तीर्ण किया हो। हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड कंपनी द्वारा स्टाइफण्ड के रूप में 14 हजार 683 रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा। नौकरी का स्थान हालोल डिस्ट्रिक्ट पंचमहल गुजरात रहेगा।

Share:

  • रतलामः धोलावाड़ इको टूरिज्म पार्क में 25 दिसम्बर से शुरू होगा पर्यटन महोत्सव

    Wed Dec 23 , 2020
    रतलाम। रतलाम मुख्यालय के समीप धोलावाड़ इको टूरिज्म पार्क में आगामी 25 दिसम्बर से 12 दिवसीय पर्यटन महोत्सव का शुरुआत हो रही है। आगामी 05 जनवरी तक चलने वाले पर्यटन महोत्सव के दौरान विभिन्न रोमांचक एवं साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। रतलाम कलेक्टर गोपालचन्द्र डाड ने बताया कि धोलावाड़ इको टूरिज्म पार्क में आयोजित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved