
नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज यानि शुक्रवार को दीव के चार दिवसीय दौर पर रवाना होंगे। राष्ट्रपति सचिवालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राष्ट्रपति कोविंद 25 से 28 दिसम्बर तक दीव के दौरे पर रहेंगे।
राष्ट्रपति का कार्यक्रम
आज 25 दिसम्बर को राष्ट्रपति दीव में जालंधर सर्किट हाउस का उद्घाटन करेंगे। 26 दिसम्बर को राष्ट्रपति दीव में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसमें आईआईआई वडोदरा-अंतरराष्ट्रीय कैम्पस दीव के पहले शैक्षणिक सत्र का उद्घाटन, कमलेश्वर स्कूल, घोघला, सौदवाड़ी में एक स्कूल के निर्माण के लिए आधारशिला रखना, दीव सिटी वॉल पर 1.3 किलोमीटर हेरिटेज वॉक-वे का मरम्मत कार्य, हेरिटेज प्रीटिक्स (ज़म्पा और मार्केट प्रीटिंक) का संरक्षण, फोर्ट रोड पर फल और सब्जी बाजार का उन्नयन और दीव जिले के संपूर्ण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एकीकृत नगरपालिका ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली का विकास शामिल है। राष्ट्रपति उसी दिन आईएनएस खुखरी स्मारक का भी उद्घाटन करेंगे।
27 दिसम्बर को राष्ट्रपति लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन करने के लिए दीव किले का दौरा करेंगे। 28 दिसम्बर को राष्ट्रपति नई दिल्ली लौटेंगे।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved