img-fluid

मेलबर्न टेस्ट : विकेट के पीछे सबसे तेज 150 शिकार करने वाले विकेटकीपर बने टिम पेन

December 27, 2020

मेलबर्न। भारत के खिलाफ यहां एमसीजी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। पेन विकेट के पीछे सबसे तेज 150 शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। पेन ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर रिषभ पंत का कैच लेते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

उन्होंने टेस्ट में अपना 150वां शिकार अपनी 33वीं पारी में किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के नाम था। डिकॉक ने टेस्ट क्रिकेट के अपने 34वें पारी में विकेट के पीछे 150वां शिकार किया था। 

वहीं, पेन के हमवतन और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने टेस्ट क्रिकेट के अपने 36वें पारी में 150 शिकार किए थे।

बता दें कि कप्तान अंजिक्या रहाणे के बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां एमसीजी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 5 विकेट पर 277 रन बना लिए हैं। भारत की कुल बढ़त अब 82 रनों की हो गई है। रहाणे 104 और रवींद्र जडेजा 40 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों के बीच छठें विकेट के लिए अब तक 104 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

Share:

  • मेलबर्न टेस्ट : मिशेल स्टार्क ने पूरे किए 250 टेस्ट विकेट

    Sun Dec 27 , 2020
    मेलबर्न। भारत के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरे कर लिए हैं।  उन्होंने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को आउट कर अपना 250वां विकेट हासिल किया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved