img-fluid

पंजाब सहित चार राज्यों में अगले दो दिनों में कोरोना वैक्सीन का होगा परीक्षण

December 28, 2020

नई दिल्‍ली । कोरोना वायरस के टीकाकरण (Corona virus vaccination) से पहले होने वाला ट्रायल आज से पंजाब सहित चार राज्यों में शुरू होने जा रहा है, जो मंगलवार तक चलेगा। इन राज्यों के दो-दो जिलों में टीकाकरण ( vaccination) की तैयारियों का ट्रायल होगा। इस दौरान टीकाकरण से पहले एक प्रकार का मॉकड्रिल होगा। इस दौरान किसी को टीका नहीं लगेगा, लेकिन प्रक्रिया का पालन पूरा होगा।

राज्यों के दो-दो जिलों में शुरू होगा ट्रायल
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पंजाब, आंध्र प्रदेश, असम और गुजरात में यह ट्रायल किया जा रहा है। इन राज्यों में टीकाकरण से जुड़ी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। तैयारियों का जायजा लेने के लिए जरूरी है कि टीकाकरण से पहले सभी बिंदुओं की जांच कर ली जाए। इस दौरान कोल्ड चैन से लेकर लोगों के पंजीयन और टीका बूथ पर डोज देने के अलावा चिकित्सीय निगरानी किस तरह से की जाएगी, इसका पूरा अभ्यास जिला टीमें करेंगी।

कोविन एप पर साझा होगी जानकारी
कोविन एप और वेबसाइट पर लॉग-इन कर जिला प्रशासन जानकारी साझा करेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 29 दिसंबर तक दो दिन के लिए यह अभ्यास कार्यक्रय किया जा रहा है। इसमें शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए टीकाकरण कार्यक्रम किस तरह किया जाएगा…यह जानने का प्रयास होगा। इस पर पूरी निगरानी केंद्र सरकार भी रखेगी। कार्यक्रम से जुड़ी रूपरेखा और दिशा निर्देश संबंधित राज्यों को भेजे जा चुके हैं।

Share:

  • नए साल की शुरूआत में आकाश में दिखेंगे ग्रहण के चार गजब नजारे

    Mon Dec 28 , 2020
    उज्‍जैन । आगामी साल 2021 में सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा (Sun, earth, moon) की चाल दुनियाभर के खगोल प्रेमियों को एक पूर्ण चंद्रग्रहण और एक पूर्ण सूर्यग्रहण समेत ग्रहण के चार रोमांचक दृश्य (amazing views of the eclipse) दिखाएगी। हालांकि, भारत में इनमें से केवल दो खगोलीय घटनाएं निहारी जा सकेंगी। साल की शुरुआत ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved