
ह्यूस्टन । हिंदू संस्कृति (Hindu culture) के प्रोत्साहन और सामाजिक सेवा के लिए 10 भारतीय-अमेरिकी सम्मानित (Indian-American Honor) किए गए हैं। अवार्ड देने वाली संस्था हिंदू फॉर ग्रेटर ह्यूस्टन (HGH) के अनुसार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister of India, Narendra Modi) ने पत्र के जरिए इन विजेताओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने भारतीय मूल के नागरिकों खासतौर से युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़े रखने का श्रेय इन अवार्ड को दिया।
पत्र लिखकर कहा विश्व भर में बसे भारतीय अपनी हजारों वर्ष पुरानी संस्कृति व परंपरा के प्रतिनिधि
प्रधानमंत्री में कहा कि विश्व के विभिन्न हिस्सों में बसे भारतीय मूल के नागरिक अपनी हजारों वर्ष पुरानी वैभवशाली संस्कृति व परंपरा के प्रतिनिधि हैं। वे प्रेम और सौहार्द की सनातन धर्म परंपरा से मानवता का मार्गदर्शन कर रहे हैं। इससे विश्व को प्रेरणा मिल रही है।
वल्लभ प्रीति सेवा समाज की मेजबानी में 19 दिसंबर को हुए अवार्ड समारोह में टीवी कलाकार रहे नीतिश भारद्वाज ने कहा कि हिंदू जहां भी रहते हैं, न केवल अपनी संस्कृति की अच्छाइयों से परिचय करवाते हैं, बल्कि उस देश की अच्छी बातों को अपनाते भी हैं।
इन्हें मिला स मान
सेवा इंटरनेशनल के अनीश नायक, इटर्नल गांधी यूजियम ह्यूस्टन की अनुषा सत्यनारायण, श्री मीनाक्षी मंदिर सोसाइटी की नित्या रमनकुलंगरा, ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ डिवाइनिटी के संदीप प्रभाकर, कृति पटेल, आर्य समाज के विपस्चित नंदा, हिंदू हैरिटेज यूथ कैंप के अभिमन्यु अग्रवाल और वल्लभ विद्या मंदिर के रजित शाह स मानित होने वालों में शामिल हैं।
सनातन हिंदू धर्म की नमिता पलोद और यूथ हिंदू ऑफ ग्रेटर ह्यूस्टन की कोमल लूथरा को विशेष अवार्ड दिया गया। महामारी के दौरान विशेष सेवा के लिए 73 साल के डॉ. मदन लूथरा को अखिल चोपड़ा अनसंग हीरो स मान दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved