
इंदौर।आज देर शाम दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे एक विमान की इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई । इससे उत्तरप्रदेश के गोरखपुर का जायसवाल परिवार अन्य यात्रियों के साथ बंगलुरू जा रहा था। विमान के पायलट ने इंदौर एटीसी को जानकारी दी कि इस परिवार का एक 3 से 4 माह का बच्चा है, जिसे कार्डियक अरेस्ट आया है। तुरंत विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई और एंबुलेंस तैयार रखी गई। जैसे ही परिवार एयरपोर्ट से बाहर आया, एंबुलेंस उसे लेकर पहले बांठिया अस्पताल गई। उसके बाद बच्चे को अरविंदो अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि बच्चे की रास्ते में ही मौत हो गई थी।बच्चे को कोई पुरानी बीमारी थी, जिसके इलाज के लिए ही उसे बंगलुरु ले जा रहे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved