
वाशिंगटन । नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (Newly elected President Joe Biden) ने कोविड-19 टीके के वितरण की गति पर देश के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) के नेतृत्व वाले प्रशासन की निंदा की है। उन्होंने कहा, मौजूदा गति से यदि टीकाकरण चला, तो अमेरिकियों को टीका देने में महीनों नहीं, बल्कि वर्षों का समय लग जाएगा। उन्होंने टीकाकरण की गति पांच से छह गुणा तेज करने का संकल्प लिया, लेकिन माना कि टीका देने में महीनों लग सकते हैं।
इस बीच अमेरिका में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। देश में कुल संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के करीब (1.99 करोड़ से अधिक) पहुंच चुकी है जबकि 3.46 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। बाइडन ने कहा, हमें ईमानदार होने की जरूरत है। अगले कुछ सप्ताह और महीने अमेरिका के लिए बहुत मुश्किल होने वाले है।
महामारी के बाद ये संभवत: सबसे मुश्किल महीने होंगे। उन्होंने देशवासियों से कहा कि वे आगामी चुनौतियों के लिए अपनी कमर कस लें। उन्होंने अंदेशा जताया कि चीजें ‘बेहतर होने से पहले बदतर होंगी।’ उन्होंने बताया कि मैंने अपनी टीम को हालात पटरी पर लाने के लिए आक्रामक रुख अपनाने के निर्देश दिए हैं। बाइडन ने कहा, ‘मैं अभियान को सही दिशा में आगे ले जाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दूंगा।’
वहीं, अमेरिकी नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने लोगों के बीच भरोसा पैदा करने के लिये सार्वजनिक रूप से मॉडर्ना कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली और अमेरिकियों से भी टीका लगवाने का आग्रह किया। हैरिस और उनके पति डग एमहॉफ ने वाशिंगटन डीसी के यूनाइटेड मेडिकल सेंटर में टीका लगवाया और कहा, ‘मुझे वैज्ञानिकों पर पूरा भरोसा है।’ इससे पहले बाइडन ने भी इसी तरह टीका लगवाया था।
गौरतलब है कि दुनिया में अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 8.24 करोड़ पार हो चुका है जबकि 17.99 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। हालांकि विश्व भर के अस्पतालों से ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या 5.84 करोड़ से ज्यादा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved