
इंदौर। रात को एमवाय अस्पताल में तीर धंसे एक शख्स को उपचार के लिए लाया गया। बताया जा रहा है कि कुछ बदमाश उसकी पत्नी को अगवा करने की कोशिश कर रहे थे। अकेला पति करीब 4 अपहरणकर्ताओं से भिड़ गया। उसके बाद अपहरणकर्ताओं ने तीर से उस पर हमला कर दिया। एमवाय पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार शेरसिंह निवासी ग्राम बलखड़ी (बड़वानी) का आज एमवाय अस्पताल में डॉक्टर ऑपरेशन कर तीर निकालेंगे। उसके परिजनों का कहना है कि कल भारत और कन्हैया अपने साथियों के साथ उसके घर पहुंचे और उसकी पत्नी को उठाकर ले जाने लगे, लेकिन शेरसिंह अकेला ही उन लोगों से भिड़ गया। विरोध कर रहे शेरसिंह पर तीर से हमला किया तो एक तीर उसे लगा। परिजन द्वारा उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने एमवाय अस्पताल रैफर किया। वहीं इसी मामले में दूसरी बात यह सामने आ रही है कि गांव में सरपंच चुनाव को लेकर चर्चा चल रही थी। इसी बीच छींटाकशी हुई और शेरसिंह पर कन्हैया, भारत और अन्य टूट पड़े।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved