img-fluid

पाकिस्तान को हरा न्यूजीलैंड बना नंबर-1, टेस्ट इतिहास में पहली बार किया यह कारनामा

January 06, 2021

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान (New Zealand vs Pakistan) को क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 176 रनों से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात देकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में पहला जगह हासिल कर लिया है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड टीम पहली बार टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंची है।

न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 118 रेटिंग के साथ टॉप में अपनी स्थान बनाई है। ऑस्ट्रेलिया अब 116 रेटिंग के साथ दूसरे जगह पर है। इस लिस्ट में हिंदुस्तान 114 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे जगह पर और इंग्लैंड 106 प्वॉइंट्स के साथ चौथे जगह पर है। इस लिस्ट में पाक 82 रेटिंग के साथ सातवें जगह पर है। इससे पहले 5 जनवरी को जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर बना हुआ था। इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका, छठे नंबर पर श्रीलंका, आठवें नंबर पर वेस्टइंडीज, नौवें नंबर पर बांग्लादेश और 10वें नंबर पर जिम्बाब्वे है।

न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट की अपनी पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 659 रन बनाए थे। इससे पहले पाक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 297 रन बनाए थे। पाक दूसरी पारी में 186 रनों पर ऑल आउट हो गई और हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में न्यूजीलैंड के कैप्टन के विलियमसन ने 238 रनों की बहुत बढ़िया पारी खेली और वह ‘मैन ऑफ द सीरीज’ रहे। पहली पारी में 69 रन देकर 5 विकेट और दूसरी पारी में 48 रन देकर 6 विकेट लेने वाले काइल जेमीसन ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे। इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट मैच में पाक को 101 रन से मात दी थी।

Share:

  • 29 जनवरी से शुरू होगा बजट सत्र, 1 फरवरी को आएगा आम बजट

    Wed Jan 6 , 2021
    नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट 1 फरवरी 2021 को आएगा। बजट सत्र की शुरुआत 29 जनवरी से होगी। बजट सत्र दो हिस्सों में होगा। पहला भाग 29 जनवरी को शुरू होकर 15 फरवरी तक चलेगा। बजट सत्र का दूसरा भाग आठ मार्च को शुरू होकर आठ अप्रैल तक चलेगा। संसदीय मामलों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved