
नई दिल्ली । सेना को केंद्र सरकार ने एक लाख (1 Lakh) बुलेट प्रूफ जैकेट (Bullet Proof Jackets) का तोहफा दिया है. एक कार्यक्रम के दौरान राज्य रक्षामंत्री श्रीपद येसोनाइक (Shripad Naik) ने आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे को भारत (Make in India) में बनी हुई बुलेट प्रूफ जैकेट (bullet proof jacket) सौंपी. इस मौके पर बोलते हुए रक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सैनिकों की सुरक्षा के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा देश की पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra modi ) की सरकार के लिए सैनिकों की सुरक्षा सबसे अहम है. श्रीपद ने कहा कि सरकार आश्वस्त करेगी कि सैनिकों को बेहतरीन हथियारों के साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी उपकरणों को मुहैया करवाए जाएं.
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक मंत्री ने तय समय से एक महीना पहले इन जैकेट्स को मुहैया करवाने के लिए निर्माणकर्ता कंपनी एसएमपीपी प्रा.लिमिटेड की जमकर सरहाना की. उन्होंने कहा आत्मनिर्भर भारत बनाने की योजना के तहत मेक इन इंडिया बुलेट प्रूफ जैकेट का बनना एक बेहतरीन कदम है. यह कंपनी न केवल देश बल्कि पूरे विश्व में इस तरह के उत्पाद का निर्यात कर रही है. यह हमारे लिए सम्मान की बात है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved