
मुंबई। अजय देवगन और अभिषेक बच्चन की जोड़ी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में साथ काम किया है। युवा और जमीन जैसी सुपरहिट फिल्मों में इन दोनों की एक्टिंग की काफी सराहना की गई थी। पर्दे पर दोस्ती का रोल प्ले करने वाले अजय और अभिषेक काफी पुराने दोस्त हैं। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले द कपिल शर्मा शो में इस बार अभिषेक बच्चन और अजय देवगन एक साथ नजर आएंगे।
यह दोनों ही फिल्म ‘द बिग बुल’ के प्रमोशन के लिए यहां आएंगे। शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें कपिल शर्मा अभिषेक बच्चन और अजय देवगन के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इसमें अभिषेक बच्चन कहते हैं कि कई ऐसी फिल्में हैं जो अजय मुझे करने को दे देते हैं। इस पर कपिल पूछते हैं कि इसके लिए क्या अजय कमिशन लेते हैं तो इस पर अभिषेक कहते नहीं उन्हें प्रोड्यूस ही वहीं करते हैं जिसके बाद सब खूब हंसते हैं।
शो के प्रोमो देखकर एपिसोड बेहद मजेदार होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन कुख्यात शेयर ब्रोकर हर्षद मेहता का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। फिल्म हर्षद मेहदा के जीवन और उनके वित्तीय अपराधों पर आधारित है। इस फिल्म में 1990 और 2000 के बीच हुए शेयर बाजार की वास्तविक घटनाएं दिखाई जाएंगी। दर्शकों को काफी समय से द बिग बुल फिल्म का इंतजार था।
अभिषेक बच्चन ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर युवा फिल्म के 16 साल होने पर एक पोस्टर जारी किया था। युवा फिल्म में अजय देवगन और अभिषेक बच्चन के अलावा विवेक ओबरॉय, ईशा देओल, करीना कपूर, रानी मुखर्जी और सोनू सूद समेत कई स्टार्स नजर आए। जिसे मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया। युवा फिल्म 21 मई 2004 को रिलीज हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड़ की कमाई की थी।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved