
इन्दौर। बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां भी हुई है जिन्हें उनके नाम से ज्यादा फिल्मों के नाम से जाना जाता है। ऐसी ही अभिनेत्रियों में से एक रीना रॉय का नाम भी आता है जिन्हें आज भी नागिन के नाम से ही जाना जाता है। हिंदी फिल्मों में सालों तक राज करने वालीं अभिनेत्री रीना रॉय का आज जन्मदिन है। रीना रॉय बॉलीवुड की ऐसी अदाकारा है जिन्होंने मुख्य भूमिका से लेकर मां तक के सभी किरदारों को बड़ी स्क्रीन पर बखूबी निखाया उनका नाम अपने समय में हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार रहा।
रीना रॉय का जन्म 7 जनवरी 1957 को में मुंबई में हुआ था कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली रीना की लाइफ ट्रेजडी से भरी रही, रीना का असली नाम सायरा अली है, उनकी मां का नाम शारदा रॉय और पिता का नाम शाकिब अली है। फिल्मों में आने के बाद उनका नाम रीना रॉय कर दिया गया। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली रीना फिल्मों में आने से पहले क्लब में डांस करती थी। कालीचरण फिल्म ने रीना रॉय को स्टार बना दिया, इस फिल्म में उनके अपोजिट शत्रुघ्न सिन्हा थे। नागिन, जानी दुश्मन, आशा, नसीब, बदले की आग, प्यासा सावन, हथकड़ी सहित कई फिल्मों में काम किया।
शत्रु के साथ हिट रही जोड़ी
रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा की पहली मुलाकात फिल्म 1972 में फिल्म मिलाप के सेट पर हुई इसके बाद दोनों ने कालीचरण फिल्म में भी साथ थे इसके बाद वो शत्रुघ्न से काफी क्लोज आ गईं और दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया उनकी फिल्में सुपरहिट भी रही शत्रुघ्न ने कहा-रीना के साथ मेरा रिश्ता पर्सनल रहा है, मैं खुश नसीब हूं कि रीना ने अपनी जिंदगी के सात साल मुझे दिए हैं ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved