img-fluid

अब सरकार के निशाने पर गुटखा माफिया

January 07, 2021

  • गृह मंत्री ने कहा कि हर माफिया को नेस्तनाबूद करेंगे

भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर पुलिस प्रशासन की ड्रग माफियाओं के विरुद्ध की गई कार्यवाही की सराहना की है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि हर प्रकार के माफिया को सरकार नेस्तनाबूद कर देगी। डॉ. मिश्रा ने कहा कि सरकार का अगला टारगेट गुटखा माफिया है। मिश्रा ने कहा है कि शीघ्र ही सरकार गुटखा माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करेगी। उन्होंने कहा कि हमने अब तक जो कहा, वो करके दिखाया है। हमारी सरकार बनने के बाद भू-माफियाओं के विरुद्ध निरंतर सख्त कार्यवाही जारी है। ड्रग माफियाओं के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जा रही है। अगला नम्बर गुटखा माफियाओं का है। सरकार कार्यवाही करने में कतई भी पीछे नहीं हटेगी। हरेक माफिया को ढूंढ़-ढूंढ़ कर खत्म किया जायेगा। प्रदेश में कायम शांति का राज बनाये रखने के साथ ही सुखी और समृद्ध आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश बनाने के मार्ग में आने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जायेगा।

Share:

  • अगले तीन दिनों तक इन इलाकों में होगी भारी बारिश, ओले भी गिरेंगे

    Thu Jan 7 , 2021
    नई दिल्ली। कड़ाके की सर्दी के बीच एक बार फिर देशभर के कई हिस्सों में आफत की बारिश होने वाली है। मौसम विभाग की मानें तो कई जगहों पर बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरेंगे। दिल्ली एनसीआर में बुधवार को लोगों के जहां बारिश से राहत मिली वहीं एकबार फिर 8 जनवरी की रात या […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved