img-fluid

बीएसई सेंसेक्स की शीर्ष दस में से सात कंपनियों के एमकैप में 1,37,396.66 करोड़ रुपये की वृद्धि

January 10, 2021

नई दिल्ली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सूचीबद्ध शीर्ष दस में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में बीते सप्ताह 1,37,396.66 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। सर्वाधिक लाभ में सूचना प्रोद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रही।

टीसीएस के अलावा एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल), इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय एयरटेल भी लाभ कमाने में आगे रही। दूसरी तरफ, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड(आरआईएल), कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस के एमकैप में गिरावट दर्ज की गयी।

बीते सप्ताह टीसीएस का बाजार मूल्याकांन 72,102.07 करोड़ रुपये बढ़कर 11,70,875.36 करोड़ रुपये पहुंच गया। इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 21,894.28 करोड़ रुपये बढ़कर 5,58,772.73 करोड़ रुपये ,एचडीएफसी 15,076.62 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 4,77,663.03 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का एमकैप 13,720.73 करोड़ रुपये बढ़कर 2,94,736.49 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 10,054.48 करोड़ रुपये बढ़कर 3,74,253.88 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का एमकैप 3,855.36 करोड़ रुपये बढ़कर 7,88,613.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

दूसरी तरफ आरआईएल का बाजार मूल्यांकन 34,296.37 करोड़ रुपये घटकर 12,25,445.59 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का 12,024.63 करोड़ रुपये कम होकर 3,06,156.55 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का एमकैप 4661.65 करोड़ रुपये घटकर 3,90,253.33 करोड़ रुपये रह गया।

शीर्ष दस कंपनियों में आरआईएल शीर्ष पर रही। उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

Share:

  • इस महिला ने लगातार 100 दिन तक पहनी एक ही ब्लैक ड्रेस, जाने क्यों...

    Sun Jan 10 , 2021
    शापिंग, मेकअप, ड्रेस, क्लोथिंग ये सारी चीजें महिलाओं के जीवन का अहम हिस्सा है। अब इन सबके बीच सवाल ये है कि कोई भी महिला एक कपड़े को कितने दिन पहन सकती है, अपनी याददाश्त पर जरा जोर डालकर सोंचे तो शायद आपका जवाब होगा दो या तीन दिन पर आज हम आपको एक ऐसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved