img-fluid

ताइवान मुद्दे पर भड़के चीनी मीडिया ने कहा- पोम्पियो कर रहे तनाव भड़काने की कोशिश

January 11, 2021

बीजिंग । चीन से जारी तनाव (Continued tensions from China) के बीच अमेरिका (America) फिर से ताइवान (Taiwan) में अपना खास दूत भेज रहा है. जिसके बाद से चीन की सरकारी मीडिया ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. चीनी मीडिया में पोम्पियो के ऊपर चीन और अमेरिका के संबंधों के ऊपर प्रतिकूल प्रभाव डालने का आरोप लगाया है.

कहा गया है कि अमेरिकी विदेश मंत्री दोनों देशों के बीच तनाव भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के एक रिपोर्ट में लिखा गया है कि अमेरिकी सरकार के शीर्ष अधिकारियों और उनके ताइवानी समकक्षों के बीच संपर्कों के बाबत लंबे समय से लागू प्रतिबंधों को हटाया जाना यह दर्शाता है कि पोम्पियो केवल गैर-कानूनी टकरावों को भड़काने में रुचि रखते हैं और वैश्विक शांति में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है.

उधर, ताइवान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के अंतिम सप्ताह में होने वाली एक अमेरिकी राजदूत की यात्रा का स्वागत किया है. ताइवान के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि वे इस यात्रा का ‘दिल खोलकर स्वागत’ करते हैं और इस यात्रा को लेकर अंतिम दौर की चर्चा अब भी जारी है. राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि यह यात्रा ताइवान और अमेरिका के बीच पुख्ता दोस्ती का प्रतीक है और अमेरिका-ताइवान साझेदारी को और मजबूत करने में यह यात्रा सकारात्मक तरीके से मददगार साबित होगी.

बतादें कि अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित जो बाइडन के कार्यभार संभालने से पहले संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत केली क्राफ्ट 13 से 15 जनवरी के बीच ताइवान की राजधानी ताइपे की यात्रा करेंगी. संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी मिशन ने कहा कि यह यात्रा अमेरिकी सरकार के अंतरराष्ट्रीय मंचों पर ताइवान के मजबूत समर्थन को और बल देगी.

Share:

  • भारतवंशी विजया गाडे ने लिया ट्रंप का ट्विटर अकाउंट बंद करने का फैसला

    Mon Jan 11 , 2021
    वाशिंगटन । अमेरिका में भारतीय व भारतवंशियों का प्रशासन व कंपनियों में प्रमुख पदों पर होना व अहम फैसलों में बड़ी भूमिका निभाना कोई नई बात नहीं है, लेकिन यह थोड़ी चौंकाने वाली खबर है कि महाशक्ति देश के राष्ट्रपति का ट्विटर अकाउंट बंद करने में भी एक भारतवंशी युवती की भूमिका है। दरअसल विजया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved