img-fluid

पाकिस्तानी अल्पसंख्यक सांसदों का दल गया ध्वस्त मंदिर देखने, कहा- दोषियों को मिलेगी सजा

January 13, 2021

पेशावर । पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूंख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa Province) में पिछले हफ्ते कट्टरपंथियों की भीड़ के हाथों ध्वस्त कर जलाए गए हिंदुओं के मंदिर का जायजा लेने के लिए पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल गया है। मंगलवार को धार्मिक और अल्पसंख्यक मामलों की संसदीय सचिव स्नेहनेला रावत के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समुदाय के सांसदों ने घटनास्थल का दौरा किया। इस दल में विभिन्न दलों के लोग शामिल हैं।

रावत ने बताया कि पाकिस्तान सरकार ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। दोषियों को सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस घृणित अपराध के बाद पाकिस्तान सरकार की कार्रवाई से यहां के अल्पसंख्यक संतुष्ट हैं। उन्होंने धार्मिक सद्भावना बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया का भी धन्यवाद दिया। बता दें कि पाकिस्तान की पुलिस ने शुक्रवार को मंदिर जलाने के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार करने का दावा किया था। उसकी पहचान फैजुल्लाह के रूप में की गई है।

पुलिस ने दावा किया है कि फैजुल्लाह ने ही भीड़ को भड़का कर मंदिर तोड़ने के लिए उकसाया था और मंदिर तोड़ने वाली हिंसक भीड़ का नेतृत्व किया था। इस पूरे मामले की जांच करते हुए पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक 110 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गौरतलब है कि करक जिले के टेरी गांव में हुई इस शर्मनाक घटना में धर्मगुरु परमहंस की समाधि को तबाह करने के बाद मंदिर में जमकर तोड़फोड़ की गई और उसे जला दिया गया था

Share:

  • जनता की नजरों से गिर चुकी कांग्रेस में विद्रोह चरम पर : नंदकिशोर यादव

    Wed Jan 13 , 2021
    पटना। वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस में भड़की आग शांत होनेवाली नहीं है। विद्रोह चरम पर है। गुटबाजी इतनी हावी है कि बैठक में कुर्सियां चलती है। नये प्रदेश प्रभारी खुद इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि बिहार में कांग्रेस का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved