img-fluid

मकर संक्रांति पर सस्ता हुआ सोना-चांदी, फटाफट चेक करें भाव, जानें कितने गिरे रेट्स

January 14, 2021

नई दिल्ली। सोने-चांदी (Gold Price Today) के भाव में आज भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 14 जनवरी 2021 को पीली धातु के दामों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। सोने में फरवरी का फ्यूचर ट्रेड 435.00 रुपये की गिरावट के साथ 48,870.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। इसके अलावा चांदी का फ्यूचर ट्रेड 766.00 रुपये की गिरावट के साथ 65,255.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां भी आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में गोल्ड 9.43 डॉलर की गिरावट के साथ 1,838.56 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा चांदी 0.15 डॉलर की गिरावट के साथ 25.20 डॉलर के लेवल पर है।

MCX पर सोने का फरवरी वायदा बुधवार को 300 रुपये की एक बेहद छोटी से रेंज में ही कारोबार करता नजर आया। अंत में सोना करीब आधा परसेंट यानी 234 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 49280 के करीब बंद हुआ था। इसके पहले मंगलवार को 260 रुपये की गिरावट के साथ 49080 रुपये पर बंद हुआ था। सोना अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से अब भी करीब 7,000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है।

केंद्र सरकार इस समय आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है। दसवीं सीरीज के तहत निवेशक 11 जनवरी से 15 जनवरी के बीच इसमें निवेश कर सकते हैं। रिजर्व बैंक ने एक ग्राम सोने की कीमत 5104 रुपये रखी है। अगर कोई निवेशक इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करता है और डिजिटल मोड में पेमेंट किया जाता है तो उसे 50 रुपये प्रति ग्राम डिस्काउंट मिलेगा।

Share:

  • INDORE : चाइना डोर से बाइक सवार की गर्दन कटी

    Thu Jan 14 , 2021
    हर साल मकर संक्रांति पर होते हैं हादसे, प्रतिबंध के बावजूद भी शहर में बिकती है चायना डोर इंदौर। आज सुबह एक बाइक सवार का पतंगबाजी मेें उपयोग की जाने वाली प्रतिबंधित चायना डोर से गला कट गया। बाइक सवार बाइक लेकर गुजर रहा था, तभी डोर उसके गले और हाथ में आकर अटक गई। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved