img-fluid

वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ की शूटिंग शुरू

January 17, 2021

अभिनेता रणदीप हुड्डा की आगामी वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ इन दिनों चर्चा में है। इस वेब सीरीज में अभिनेता रणदीप हुड्डा लीड रोल में है,जो एक इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा इस वेब सीरीज में उर्वशी रौतेला, महेश मांजरेकर, रजनीश दुग्गल, फ्रेडी दारूवाला, गोविन्द नामदेव, अध्ययन सुमन, अमित स्याल, प्रियंका बो और अभिमन्यु सिंह भी नजर आएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)


इस सीरीज की शूटिंग शुरू हो गई हैं। इसकी जानकारी देते हुए अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमे उनके हाथ में क्लैपबोर्ड है और इस तस्वीर में उनके साथ रणदीप हुड्डा और इस वेब सीरीज के निर्देशक नीरज पाठक भी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को फैंस के साथ साझा करते हुए उर्वशी ने लिखा-‘कट्टे बहुत देख लिए,अब सरकारी बन्दूक की गर्मी दिखाएंगे !


सोशल मीडिया पर उर्वशी द्वारा किये गए इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस वेब सीरीज को जल्द से जल्द देखने के लिए अपनी एक्साइटमेंट भी जाहिर कर रहे हैं। क्राइम पर आधारित यह वेब सीरीज सच्ची घटना पर आधारित हैं। इस सीरीज में पुलिस अधिकारी अविनाश मिश्रा के जीवन की सच्ची घटनाओं को दिखाया जायेगा। यह सीरीज उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी जिसमें इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा के जीवन को नाटकीय रूप देकर दिखाया जाएगा।इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा ने अपने जीवन में कई तरह के अपराधियों का सामना किया और राज्य में कई आपराधिक घटनाओं पर असरदार कार्यवाही भी की। वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ को जियो स्टूडियो और गोल्ड माउंटेन पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा और इसका निर्देशन नीरज पाठक कर रहें हैं।

Share:

  • व्हाट्स ऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ कैट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

    Sun Jan 17 , 2021
    नई दिल्ली । कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने व्हाट्स ऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के ख़िलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल किया है। याचिका में व्हाट्स ऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को निरस्त करने की मांग की गई है। वकील अबीर राय के जरिये दायर याचिका में कहा गया है कि व्हाट्स ऐप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved