
नई दिल्ली। फैशन के चलते कई लोगों को नाक के बाल बड़े होने पर तोड़ने की आदत होती है, लेकिन यह खतरनाक भी साबित हो सकता है। आपकी जिंदगी भी खतरे में डाल सकता है। नाक के बादल बहौत काम के होते है, जानिए कैसे….
शरीर की रक्षा प्रणाली का अहम हिस्सा है नाक के बाल
नाक में दो तरह के बाल होते हैं. इनमें कुछ बाल छोटे और कुछ मोटे होते हैं। नाक के लंबे बालों को विबरिसै कहते हैं। नाक के बाल शरीर की रक्षा प्रणाली का अहम हिस्सा हैं क्योंकि सांस लेने पर आक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड के साथ ही बैक्टीरिया, धूल और गंदगी भी शरीर में जाती है, जिसे ये रोकदेते है।
धूल व गंदगी को शरीर में जाने से रोकते है
नाक के बाल बैक्टीरिया, धूल और गंदगी को शरीर में जाने से रोकते हैं. दरअसल, नाक में बाल न होने पर सांस लेने के साथ ही धूल, मिट्टी और बैक्टीरिया शरीर में चले जाते हैं, जिसकी वजह से कई बीमारियां हमें अपनी चपेट में ले लेती हैं। नाक में बाल होने पर गंदगी शरीर में प्रवेश नहीं कर पाती है. इसलिए नाक के बालों को काटना नहीं चाहिए। नाक के बाल हमारी नाक को साफ और स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। नाक के बाल काटने पर बैक्टीरिया नाक में जाकर इन्फेक्शन कर सकते हैं। इसके अलावा नाक के बाल फेफड़ों के लिए फिल्टर का काम करते हैं।
नाक के बाल उखाड़ने से हो सकती है मौत
नाक में रक्त वाहिनियां होती हैं. इनका सीधा संबंध दिमाग के पास मौजूद रक्त वाहिनियों से होता है. इसलिए नाक के बाल को झटके से तोड़ने पर रक्त वाहिनियों में छेद हो जाता है और खून निकलने लगता है. इससे गंभीर इन्फेक्शन हो जाता है, जो दिमाग की नसों तक पहुंच जाता है और इंसान की मौत हो जाती है।

इस तरह के काटें नाक के बाल
कोशिश करें कि नाक के बालों को न काटें क्योंकि नाक के बालों की वजह से धूल, मिट्टी और बैक्टीरिया आपकी नाक में नहीं जाते हैं. अगर आपको नाक के बाल काटने ही हैं तो छोटी कैंची से नाक के बालों को काटें या अच्छे ट्रिमर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved