फिल्म ‘धाकड़’ से अर्जुन रामपाल का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करने के बाद मेकर्स ने अभिनेत्री दिव्या दत्ता का भी फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया हैं। एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘धाकड़’ में कंगना रनौत लीड रोल में हैं और फिल्म में वह एजेंट अग्नि की भूमिका में नजर आएंगी। वहीं इस फिल्म में अर्जुन रामपाल खूंखार विलेन रुद्रवीर का किरदार निभाते नजर आएंगे। अब फिल्म के एक अन्य अहम किरदार दिव्या दत्ता के लुक पर से पर्दा उठाते हुए उनका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है। फिल्म के इस फर्स्ट लुक पोस्टर में दिव्या को रोहिणी के किरदार में दिखाया गया है। फिल्म के इस फर्स्ट लुक पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दिव्या दत्ता ने लिखा -‘वह खतरनाक लग रही है,लेकिन यह बयान नहीं किया जा सकता कि उसमें कितनी बड़ी शैतान है। प्रस्तुत है मेरा लुक फिल्म धाकड़ से रोहिणी के किरदार में। आ रही है 1 अक्टूबर, 2021 को सिनेमाघरों में!’
फिल्म का निर्देशन रजनीश घई कर रहे हैं और निर्माता सोहेल मकलई हैं। यह फिल्म इसी साल 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved