अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसे लेकर लोग कयास लगा रहे हैं। नोरा फतेही ने इस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा है, ‘मैं पश्चाचाप में ज्यादा यकीन नहीं करती हूं, मैं बदले को ज्यादा अच्छा मानती हूं। और मेरा विश्वास रखें कि यह होगा।’ हालांकि नोरा फतेही ने इस पोस्ट में कुछ और विस्तार से नहीं लिखा है। ऐसे में उनके फैन्स भी कन्फ्यूज हैं कि आखिर वह कहना क्या चाहती हैं। बॉलीवुड में कई शानदार डांसिंग नंबर देने वालीं नोरा फतेही ने बीते कुछ सालों में तेजी से लोकप्रियता हासिल की है, लेकिन वह सिर्फ इससे ही संतुष्ट नहीं हैं।
View this post on Instagram
नोरा फतेही ने पिछले दिनों कहा था, ‘आप जब भारत से बाहर के होते हैं तो थोड़ी मुश्किल हो जाती है। आपके लिए यहां बहुत से बैरियर होते हैं, जैसे- भाषा, भारतीय कैरेक्टर्स की समझ और अन्य भी तमाम चीजें हैं।’ नोरा फतेही कहती हैं कि भले ही मैं भारत से बाहर की हूं, लेकिन मैं यहां अन्य आर्टिस्ट की तरह मुकाम हासिल करना चाहती हूं। मुझे उम्मीद है कि अपने स्किल्स के दम पर मैं ऐसा करने में सक्षम रहूंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved