img-fluid

शिल्पा शेट्टी ने सासू मां के साथ शेयर किया खूबसूरत वीडियो

January 31, 2021


अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपने फनी एवं फिटनेस वीडियो फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। इस बार शिल्पा ने इन सब से हटकर एक वीडियो फैंस के साथ साझा किया है। इस बार शिल्पा ने जो वीडियो फैंस के साझा किया है, उसमें वह अपनी सास यानी राज कुंद्रा की मां के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं। तस्वीरों से बने हुए इस वीडियो में इस वीडियो में शिल्पा और उनकी सास दोनों एक -दूसरे से बातें करती और हंसती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में दोनों सास-बहू बहुत खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो को फैंस के साथ साझा करते हुए शिल्पा ने लिखा-‘अपनी ड्रीमी सासू मां से उनके बेटे राज कुंद्रा के बारे में गपशप करते हुए।’



सोशल मीडिया पर इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। शिल्पा ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से 22 नवम्बर 2009 को शादी की थी। दोनों का एक सात साल का बेटा विवान भी है। 15 फरवरी, 2020 को शिल्पा और राज सेरोगेसी के जरिये बेटी शमीशा के माता -पिता बने।


वर्कफ़्रंट की बात करें तो लम्बे समय तक अभिनय से दूरी बनाने के बाद शिल्पा शेट्टी एक बार फिर बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं। वह लगभग 13 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं और जल्द ही शब्बीर खान निर्देशित फिल्म ‘निकम्मा’ और प्रियदर्शन की फिल्म ‘हंगामा 2 ‘ में दिखाई देंगी।

Share:

  • मोस्टवेटेड फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' 16 जुलाई को होगी रिलीज

    Sun Jan 31 , 2021
    ‘केजीएफ चैप्टर 1 ‘ की सफलता के बाद फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2 ‘ का दर्शकों को बेसब्री से इन्तजार है। फिल्म ‘केजीएफ 2 ‘में साउथ के सुपरस्टार यश लीड रोल में होंगे। जबकि संजय दत्त फिल्म में विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का टीजर जारी करने के बाद मेकर्स ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved