img-fluid

Comedy film ‘हंगामा 2 ‘ की शूटिंग खत्म

February 02, 2021

Comedy film ‘हंगामा 2 ‘ काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म में शिल्पाशेट्टी, परेश रावल, मीजान जाफरी और परिणीता सुभाष मुख्य भूमिका में हैं। काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई इस फिल्म की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है और फिल्म जल्द ही दर्शकों के सामने होगी। इस खबर को कन्फर्म किया है फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने। तरण ने ट्वीट कर लिखा-‘ प्रियदर्शन की अगली फिल्म ‘हंगामा 2 ‘ पूरी हो गई है। परेश रावल, शिल्पाशेट्टी कुंद्रा, मीजान जाफरी और परिणीता सुभाष अभिनीत यह फिल्म रतन जैन, गणेश जैन, चेतन जैन और अरमान जैन द्वारा निर्मित हैं।



‘Hangama 2’ एक कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित साल 2003 में आई फिल्म ‘हंगामा’ का दूसरा भाग हैं। ‘हंगामा’ में परेश रावल, आफताब शिवदासानी, अक्षय खन्ना और रिमी सेन मुख्य भूमिका थे। वहीं फिल्म के दूसरे भाग में शिल्पाशेट्टी, परेश रावल, मीजान जाफरी और परिणीता सुभाष मुख्य भूमिका में हैं। जबकि फिल्म में आशुतोष राणा, जॉनी लिवर और मनोज जोशी भी अहम भूमिका में होंगे । फिल्म में लीड रोल निभा रहे अभिनेता मीजान जाफरी इससे पहले फिल्म ‘मलाल’ में नजर आ चुके हैं। वहीं साउथ की अभिनेत्री (parineeta Shubash) इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। जबकि शिल्पा शेट्टी इस फिल्म से लगभग 13 साल बाद बड़े पर्दे पर बतौर अभिनेत्री वापसी कर रही हैं। ‘हंगामा 2 ‘ पिछले साल ही 14 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन देश में फैले कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के कारण फिल्म की शूटिंग अधूरी रह गई और फिल्म को समय से रिलीज नहीं किया जा सका। पिछले साल अक्टूबर में इस फिल्म की शूटिंग पुनः शुरू की गई और अब फिल्म भी कम्प्लीट हो गई है। प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को रतन जैन, गणेश जैन, चेतन जैन और अरमान जैन संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इन्तजार हैं।

Share:

  • 'Bigg Boss 14' से बेघर होने के बाद भी विकास ने जीता दर्शकों का दिल

    Tue Feb 2 , 2021
    ”Bigg Boss 14 ‘ के कंटेस्टेंट विकास गुप्ता (Vikas Gupta) बिग बॉस के घर से बाहर हो चुके हैं। शो से बाहर आने के बाद विकास गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर शो से अपना एग्जिट वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ‘आखिरी बार ये मुख्य द्वार मेरे लिए खुला है और मैं दूसरी राह की तलाश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved