
शोणितपुर । प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को शोणितपुर जिला के ढेकियाजुली में दो अस्पतालों की आधारशिला रखी और राज्य राजमार्गों और प्रमुख जिला सड़कों के कार्यक्रम ‘असम माला’ परियोजना लांच की। प्रधानमंत्री का 15 दिनों के अंदर असम का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले शिवसागर जिला में 23 जनवरी को पहुंचे थे।
इस मौके पर उपस्थित लाखों की भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा “ढेकियाजुली एक ऐतिहासिक भूमि और वीरता और गौरव का प्रतीक है। 1942 में असम के स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत के गौरव के सम्मान की रक्षा के लिए अपना जीवन लगा दिया। मैं उनको श्रद्धा से नमन करता हूं। मेरा दिल असमिया गर्व से भरा है।” प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं उस सुंदरता को देखकर बहुत खुश हूं, जिसके तहत ढेकियाजुली को कल (शनिवार) शाम दीयों को जलाकर सजाया गया था। मैंने उस पर एक ट्वीट भी पोस्ट किया था। मैं आपको इसके लिए सलाम करता हूं।”
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से राज्य में लगभग 1.25 करोड़ लोगों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा, “असम में आयुष्मान भारत योजना से लगभग 1.25 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं। असम के 350 से अधिक अस्पताल इस कार्यक्रम से जुड़े हैं। असम में अटल अमृत अभियान से न केवल गरीबों को बल्कि, अन्य लोगों को भी लाभ मिल रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved