img-fluid

नींद आने की समस्‍या से हैं परेशान तो यह उपाय होंगे फायदेमंद

October 05, 2025

नई दिल्ली। आज की तनावपूर्ण जिंदगी (stressful life) में कई प्रकार की समस्‍याओं (problems) का सामना करना पड़ता है व्‍यक्ति को इतनी प्रकारी की टेंशन (Tension) रहती है कि बिस्तर पर जाने के बाद भी कई घंटों तक नींद नहीं (no sleep) आती और आप बिस्तर पर करवट बदलते रहते हैं। अच्छी और गहरी नींद (Good Sleep) न आने की वजह से कई बार चिड़चिड़ापन (Irritability) महसूस होता है और अगली सुबह पर भी इसका नेगेटिव असर देखने को मिलता है । नींद न आनें की वजह से लोग दवाइयों का प्रयोग करने लगतें हैं जिससे नींद तो आने लगती है लेकिन उसके साइड इफेक्‍ट (side effect) भी होतें हैं जो हम नही है जान पातें हैं और सेहत को नुकसान होने लगता है । आज इस लेख के माध्‍यम से हम लेकर आये हैं ऐसे सरल उपाय जिनसे आपको नींद न आनें की समस्‍या से छूटकारा दिलानें में मददगार होंगें तो आइये जानतें हैं।

इन बातों का भी रखें ध्यान (Keep these things in mind too)
बिस्तर पर जाते ही लाइट बंद कर दें। जितना हो सके बेडरूम ( bedroom) को डार्क रखें, इससे जल्दी नींद आने में मदद मिलेगी।

दिन के समय सोने या झपकी लेने से भी शरीर का सर्काडियन रिदम (Circadian rhythm) खराब हो जाता है जिससे रात में जल्दी और अच्छी नींद नहीं आती।



दिन के समय एक्सरसाइज (excercise) करने से भी नींद की क्वॉलिटी को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। लेकिन सोने से ठीक पहले रात में एक्सरसाइज (excercise) न करें।

सोने से ठीक पहले मोबाइल फोन (mobile phone) का इस्तेमाल करने से भी नींद आने में दिक्कत होती है। लिहाजा सोने से कम से कम 30 मिनट पहले ही टीवी, मोबाइल, लैपटॉप आदि का इस्तेमाल बंद कर दें।

कैफीन हमारे शरीर को अलर्ट बनाता है जिससे नींद डिस्टर्ब हो जाती है इसलिए सोने से कम से कम 4 घंटे पहले चाय-कॉफी या कैफीन वाली किसी भी चीज का सेवन न करें।

कई बार एंग्जाइटी और स्ट्रेस (Anxiety and stress) की वजह से भी नींद आने में दिक्कत होती है इसलिए मेडिटेशन (Meditation) करें ताकि दिमाग शांत हो जाए और फिर आपको अच्छी नींद आए ।

नोट – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

Share:

  • पटना से दिल्ली जाते वक्त केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्लेन के पायलट पूर्व मंत्री राजीव प्रताप रूडी को चिट्ठी लिखी

    Sun Oct 5 , 2025
    पटना। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद (MP) राजीव प्रताप (Rajiv Pratap Rudy) एक पायलट (pilot) भी हैं। कई बार वो विमान उड़ाते नजर भी आते हैं। इस दौरान यूं तो विमान में कई लोग सांसद से मिलते रहते हैं। लेकिन शनिवार को केद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से उनकी मुलाकात काफी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved