व्‍यापार

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन इजाफा, जानिये ताजा दाम

नयी दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम शुक्रवार को लगातार चौथे दिन फिर से बढ़ गये। देश में पेट्रोल की कीमतें इस समय रिकॉर्ड स्तर पर हैं। दिल्ली को छोड़कर अन्य शहरों में डीजल के दाम भी ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर हैं।

घरेलू बाजार में सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज 29 पैसे महँगा हुआ और इसकी कीमत 88.14 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। मुंबई में पेट्रोल 28 पैसे बढ़कर 94.64 रुपये हो गया जबकि कोलकाता में 28 पैसे बढ़कर इसकी कीमत 89.44 रुपये प्रति लीटर हो गई।


चेन्नई में इसकी कीमत 26 पैसे बढ़ी और एक लीटर पेट्रोल 90.44 रुपये का बिका। पेट्रोल मुंबई में पहली बार 94 रुपये और चेन्नई में पहली बार 90 रुपये प्रति लीटर के पार पहुँचा है। डीजल की कीमत दिल्ली में 35 पैसे चढ़कर 78.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गई जो 30 जुलाई 2020 के बाद का रिकॉर्ड स्तर है।

इसकी कीमत मुंबई में 38 पैसे बढ़कर 85.32 रुपये, चेन्नई में 34 पैसे बढ़कर 83.52 रुपये और कोलकाता में 35 पैसे बढ़कर 81.96 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गई।

दिल्ली – पेट्रोल – 88.14, डीजल – 78.38
मुंबई – पेट्रोल – 94.64, डीजल – 85.32
चेन्नई – पेट्रोल – 90.44, डीजल – 83.52
कोलकाता – पेट्रोल – 89.44, डीजल – 81.96

 

मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

 

भोपाल –

पेट्रेल – 96.10 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 86.49 रुपये प्रति लीटर

 

इंदौर –

पेट्रेल – 96.16 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 86.58 रुपये प्रति लीटर

 

ग्वालियर –

पेट्रेल – 96.05 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 86.45 रुपये प्रति लीटर

 

जबलपुर –

पेट्रेल – 96.33 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 86.73 रुपये प्रति लीटर

 

उज्जैन –

पेट्रेल – 96.48 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 86.87 रुपये प्रति लीटर

Share:

Next Post

INDORE : घर बैठे राशन मिलने से भौचक रह गईं गंगाबाई

Fri Feb 12 , 2021
प्रशासन ने शुरू की अनूठी पहल… 70 साल से अधिक के बुजुर्गों, विकलांगों को नहीं जाना पड़ेगा कंट्रोल दुकान इंदौर । एक तरफ प्रशासन ने राशनखोरों के खिलाफ कार्रवाई करवाई, वहीं गरीबों का राशन हड़पने पर 80 लाख्र रुपए की वसूली भी की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ 70 साल से अधिक बुजुर्गों, विकलांगों […]