
एटा । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एटा जिले ( Etah district) की जलेसर पुलिस (Jalesar police) ने गुदाऊ गांव में तथ्य छिपाकर कार्यवाहक ग्राम प्रधान बन गई एक पाकिस्तानी महिला (Pakistani woman) को गिरफ्तार किया है। शिकायत में अवैध रूप से भारत में रहने की पुष्टि होने पर उसके खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई थी और पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने आज पत्रकारों को बताया कि थाना जलेसर पुलिस द्वारा मामला पंजीकृत किया गया था जिसमें फरार चल रही आरोपी महिला को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि कार्यवाहक प्रधान के खिलाफ एक जनवरी, 2021 को तत्कालीन पंचायत सचिव ध्यानपाल सिंह ने थाना जलेसर में सूचना दी थी।
सुनील कुमार सिंह ने बताया कि तत्कालीन पंचायत सचिव ने बताया था कि ग्राम गुदाऊ की निर्वाचित ग्राम प्रधान की मौत के उपरांत पंचायत के विकास कार्यों के लिए सहायक विकास अधिकारी, जलेसर के जरिये मिले प्रस्ताव के क्रम में ग्राम पंचायत सदस्य बानो, पत्नी अख्तर अली को अग्रिम आदेशों तक कार्यवाहक ग्राम प्रधान के रूप में नामित किया गया था किंतु ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) गुदाऊ के ग्रामीणों ने शिकायत की कि नामित कार्यवाहक प्रधान बानो पाकिस्तान की निवासी है।
पुलिस ने जांच में पाया कि पाकिस्तानी नागरिक बानो की शादी आठ जून 1980 को एटा निवासी अख्तर अली के साथ हुई थी। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि बाद में बानो दीर्घकालिक वीजा को विस्तारित कराकर यहीं पर रहते-रहते ग्राम पंचायत सदस्य चुन ली गई और ग्राम प्रधान की मौत के बाद कार्यवाहक ग्राम प्रधान बन गई। उन्होंने बताया कि आरोपों के अनुसार बानो ने तथ्यों को छिपाकर कार्यवाहक प्रधान का पद प्राप्त किया।
इस सूचना पर उसके खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud), दस्तावेजों में हेराफरी (Foreign Act) और विदेशी अधिनियम (Misappropriation of documents) समेत सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। जलेसर थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार व पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घटना में फरार चल रही आरोपी बानो को उसके घर के पास से शुक्रवार को गिरफ़्तार कर लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved