
चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नए सीजन के लिए आज गुरुवार को खिलाड़ियों की नीलामी (IPL 2021 Auction) हो रही है। चेन्नई (Chennai) में दुनियाभर के 291 क्रिकेटरों पर सभी 8 फ्रेंचाइजी अपना-अपना दावा ठोकेंगी।
इस बार की नीलामी में स्टीव स्मिथ, हरभजन सिंह, ग्लेन मैक्सवेल और उमेश यादव जैसे बड़े खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होने वाला है. ऑक्शन के लिए एक हजार से भी ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया था. इनमें से केवल 292 खिलाड़ियों को ही फाइनल लिस्ट में जगह मिली।
इसमें भी एक खिलाड़ी ने नीलामी से एक दिन पहले ही अपना नाम वापस ले लिया. इस तरह अब सिर्फ 291 खिलाड़ियों के नाम आएंगे, जिसमें ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 61 की ही किस्मत चमकेगी क्योंकि सभी 8 टीमों में इतने ही स्लॉट खाली हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved