
जींद। जुलाना की अनाज मंडी में कपास के भाव में 600 रुपये प्रति किवंटल की तेजी आने से किसानों के चेहरों पर खुशी का माहौल है। जुलाना की अनाज मंडी में अब तक 35530 किवंटल कपास की खरीद हुई है हांलाकि पिछले साल मंडी में अब तक 51198 किवंटल कपास की खरीद हो चुकी थी। तीन माह बाद कपास के भाव में लगभग 600 रुपयों की तेजी आई है।
किसान आनंद,विक्रम, रामफल, राजपाल का कहना है कि सीजन की शुरूआत में कपास 4200 से लेकर 5263 तक बिक रही थी लेकिन मंडी में अब 5471 से लेकर 6032 तक बिक रही है। मंडी में किसान किसान आंदोलन को लेकर कम ही आ रहे हैं जिन किसानों ने कपास को घरों में स्टॉक किया था उनको अब कपास की फसल बेचने में काफी फायदा हो रहा है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved