
हैदराबाद । तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के निर्देश पर तेलंगाना के सभी सरकारी स्कूलों में छठी, सातवीं और आठवीं कक्षाओं का संचालन बुधवार से शुरू हो गया। इसी तरह निजी स्कूलों के प्रबंधकों को भी 1 मार्च का समय दिया गया है। सरकारी स्कूलों में कोविड की गाइडलाइंस के अनुसार छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए सभी सावधानियां बरती गईं हैं जिससे छात्र-छात्राओं में ख़ुशी का माहौल है।
शिक्षा मंत्री श्रीमती पी. सविता इंदिरा रेड्डी का कहना है कि छात्रों को स्कूल भेजने के मामले में माता-पिता की सहमति भी आवश्यक होगी। यदि कोई अभिभावक अपने बच्चों को अभी स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं तो उनके लिए यह विकल्प खुला होगा। राज्य में कोविड महामारी के प्रकोप के बाद नौवीं कक्षा से हाई स्कूल और कॉलेजों को 1 फरवरी से शुरू करने की अनुमति दी गई थी लेकिन छठी, सातवीं और आठवीं कक्षाओं का संचालन आज से शुरू किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved