img-fluid

आम आदमी को बड़ा झटका! आज फिर बढ़ गए LPG गैस सिलेंडर के दाम, जानें कितना हुआ महंगा

February 25, 2021

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने आम आदमी (Aam Aadmi) को एक और बड़ा झटका दिया है। तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी कर दी है। जिसके बाद बिना सब्सिडी (Sabsidi) वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर (Gas Cylinder Price) की कीमत 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये हो गई है। बढ़े हुए दाम आज 25 फरवरी 2021 से लागू हो गए हैं। इस महीने गैस सिलेंडर की कीमतों में यह तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में आज 25 रुपये तक का इजाफा किया गया है।


फरवरी में तीसरी बार महंगा हुआ सिलेंडर
फरवरी महीने में तीन बार गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए हैं। सरकार (Government) ने 4 फरवरी को LPG के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया था। उसके बाद 15 फरवरी को एक फिर से सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए गए थे। और अब यह तीसरी बार है जब फिर से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

तीन महीने में 200 रुपये तक हुआ महंगा
1 दिसम्बर (December) को गैस सिलेंडर 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हुए थे। 1 जनवरी को फिर से 50 रुपये बढ़ाए गए, जिसके बाद 644 रुपये वाला सिलेंडर 694 रुपये हो गया। 4 फरवरी को की गई बढ़ोत्तरी के बाद इसकी कीमत 644 रुपये से बढ़कर 719 रुपये हो गई है। 15 फरवरी को 719 रुपये से 769 रुपये हुई और 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ने से इसकी कीमत 769 रुपये से 794 रुपये पर आ गई।


कॉमर्शियल गैस का भाव
बता दें वैसे हर महीने की पहली तरीख को एलपीजी के दाम में बदलाव होते हैं। इस बार एक फरवरी को सिर्फ कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 190 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। इसके बाद देश की राजधानी में 19 किलो वाले सिलेंडर का भाव 1533.00 रुपये, कोलकाता में 1598.50 रुपये, मुंबई (Mumbai) में 1482.50 रुपये और चेन्नई में 1649.00 रुपये हो गए हैं।

देश में एलपीजी की पहुंच करीब 99.5 फीसदी भाग तक हो गई है। देश में एलपीजी के करीब 28.9 करोड़ कंज्यूमर हो गए हैं। हालांकि जनवरी महीने में एलपीजी की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई, लेकिन दिसंबर में दो बार की गई बढ़ोतरी के चलते दिल्ली में एलपीजी के दाम 100 रुपये प्रति सिलेंडर तक बढ़ गए थे। वहीं, फरवरी 2021 में 50 रुपये का दिल्‍ली (Delhi) के लोगों को झटका लगा है।

Share:

  • Electronic Bus से Delhi से Mumbai पहुंचने में लगेंगे सिर्फ 12 घंटे, 5 राज्यों से होकर गुज़रेगी

    Thu Feb 25 , 2021
    नई दिल्ली । देश के सबसे बड़े दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Express-way) पर हर 20 किलोमीटर की दूरी पर इलेक्ट्रिक बसों (Electric buses) के लिए चार्जिंग स्टेशन (charging station) बनाने की योजना है। स्वीडन की तर्ज पर ऐसे चार्जिंग स्टेशन (charging station) बनाए जाएंगे। इन चार्जिंग स्टेशन (charging station) पर एक बार गाड़ी चार्ज होने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved