
नई दिल्ली। भारतीय महिला फुटबॉल लीग (आईडब्ल्यूएल) 2020-21 संस्करण की मेजबानी ओडिशा को मिली है। टूर्नामेंट के लिए तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी। अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) ने उक्त जानकारी दी है।
एआईएफएफ ने भारतीय फुटबॉल के साथ ओडिशा सरकार के लंबे समय तक साझेदारी की सराहना की हैं, जिसमें सरकार द्वारा विभिन्न आयु वर्गों और लिंगों में राष्ट्रीय टीमों को अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान की गईं हैं।
एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, ने कहा,”ओडिशा सरकार भारतीय फुटबॉल की बहुत बड़ी समर्थक रही है।हीरो इंडियन विमेंस लीग के आयोजन में सहायता के लिए हम नवीन पटनायक, विशाल कुमार देव, विनील कृष्णा और ओडिशा के पूरे खेल विभाग के बहुत आभारी हैं। टूर्नामेंट ने बहुत से नवोदित महिला फुटबॉलरों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान किया है और उन्हें फुटबॉल को कैरियर के रूप में लेने का विकल्प प्रदान किया है।”
एआईएफएफ देश में महिला फुटबॉल के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। भारत 2022 में एएफसी महिला एशियाई कप की मेजबानी करने वाला है, जिसके बाद फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप 2022 होगा।” (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved