बॉलीवुड की मस्तानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सोशल मीडिया (social media)के जरिए फैन्स से जुड़ी रहती हैं। दीपिका पादुकोण अपनी खूबसूरती के साथ-साथ बॉडी और मेंटल फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं। वे सिर्फ अपनी बॉडी का ही ख्याल नहीं रखती बल्कि ब्यूटी और मेंटल हेल्थ पर भी उतना ही ध्यान देती हैं। अब उन्होंने लेटेस्ट वीडियो शेयर कर फैन्स को अपने डेली रूटीन की जानकारी दी है। वीडियो में दीपिका ने बताया कि वह सुबह उठने के बाद क्या करती रहती हैं।
वहीं दीपिका (Deepika Padukone) से पूछा गया कि क्या वह बहुत प्लान करती हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ”हां और नहीं भी। मुझे लगता है कि मेरा एक हिस्सा है कि मैं हर चीज को लेकर प्लान बनाना पसंद करती हूं और मेरा एक ऐसा हिस्सा है जिसमें मैं चीजों को स्वतंत्र छोड़ना भी पसंद करती हूं और जैसी हो रही हों वैसे होने देती हूं। मेरी प्लानिंग कुछ इस प्रकार की होती है। तो, यह भी मेरे प्लान और रूटीन का हिस्सा है।
विदित हो कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिल्म पठान में नजर आएंगी। मूवी में वह शाहरुख खान, जॉन अब्राहम के साथ लीड रोल में हैं। इसके अलावा वह रणवीर सिंह की स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 83 में अहम भूमिका में दिखेंगी। इसके अलावा उनके पास शकुन बत्रा की फिल्म है। वहीं, हाल ही दीपिका ने अपनी नई फिल्म फाइटर का ऐलान किया था। इस फिल्म में वह ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved