img-fluid

चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस का दावा : बंगाल में सृजित हुई हैं 23 लाख नौकरियां

March 02, 2021

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया है कि ममता बनर्जी के शासनकाल में 23 लाख नौकरियों का सृजन किया गया है। 294 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूपरेखा देने से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर तृणमूल कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक हुई।


इसके बाद पत्रकारों से मुखातिब राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने यह दावा किया कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं, जैसे स्वास्थ साथी, ‘खाद्य साथी ’और कन्याश्री’ ने राज्य में लाखों लोगों के जीवन को बेहतर किया है। मुखर्जी ने कहा कि पिछले एक साल में, बैंकों ने छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों को 63,000 करोड़ रुपये का ऋण दिया है, जिससे लगभग 23 लाख नौकरियां सृजन हुई हैं।

उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार की ओर से शुरू की गई योजनाएं देश में कहीं और नहीं हैं। कोई अन्य राज्य सरकार इतने बड़े स्तर पर लोगों को लाभ नहीं पहुंचा सकी है। सत्तारूढ़ दल के वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि चुनाव की तैयारियों को देखने के लिए ममता बनर्जी के नेतृत्व में एक चुनाव समिति गठित की गई है। उन्होंने कहा कि समिति में सांसद सुदीप बनर्जी और अभिषेक बनर्जी समेत अन्य सदस्य हैं। इसकी पहली बैठक सोमवार को हुई। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • Gionee Max Pro स्‍मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ भारत में लांच, इतनी है कीमत

    Tue Mar 2 , 2021
    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Gionee ने अपना नया व लेटेस्‍ट Gionee Max Pro को शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है, हालांकि इसकी सेल 8 मार्च को दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू की जाएगी। इस स्मार्टफोन को समर्पित पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दिया गया है, जिसमें स्मार्टफोन के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved