img-fluid

UP Assembly में गूंजा बेरोजगारी मुद्दा, पारित हुआ गुंडा नियंत्रण विधेयक

March 02, 2021

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly) में सोमवार को बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। सदन में आज उप्र गुंडा नियंत्रण ( संशोधन) विधेयक 2021 बहुमत से पारित हो गया। हालांकि सपा, बसपा और कांग्रेस के सदस्यों ने विधेयक को प्रवर समिति में भेजने का प्रस्ताव रखा था।

विधानसभा(UP Assembly) के बजट सत्र में विपक्ष ने आज बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चैधरी ने कहा कि भाजपा ने चुनाव के समय युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन सरकार बनने के बाद कोई रोजगार न मिला। इससे युवाओं में हताशा है।

कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना और बसपा के लालजी वर्मा ने भी सरकार पर युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगने का आरोप लगाया। बसपा नेता ने तो यह भी कहा कि नौकरी मांगने वाले युवाओं पर सरकार लाठियां चलवाती है।



विपक्षी विधायकों के जवाब में सरकार की तरफ से श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि योगी सरकार ने अब तक करीब 32 लाख नौकरियां दी। उन्होंने पूर्व की सरकारों पर नौकरियां बेचने का आरोप लगाया। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने हंगामा करते हुए सदन का बहिर्गमन किया।

उप्र गुंडा नियंत्रण विधेयक बहुमत से पारित (UP punk control bill passed by majority)
विधानसभा में आज उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण ( संशोधन) विधेयक 2021 बहुमत से पारित हो गया। हालांकि विपक्ष ने इस विधेयक को प्रवर समिति में भेजने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि व्यवहारिक कठिनाई के कारण विधेयक को प्रवर समिति को नहीं भेजा जा सकता। इसके अलावा लोक एवं निजी संपत्ति निरुपम निवारण विधेयक 2021 भी आज विधानसभा में पारित हुआ। यह विधेयक सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति की सुरक्षा के लिए है। एजेंसी

Share:

  • Asim Riaz और Himanshi Khurana के बीच टूटा रिश्ता, जानिए वजह

    Tue Mar 2 , 2021
    रियलिटी शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर में कई जोडियां चर्चा में आई। जिनमें से आसिम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का नाम भी शामिल है, लेकिन आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के फैंस के लिए इस समय बुरी खबर सामने आई है। हिमांशी के इंस्टा स्टेटस और ट्विटर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved