नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर में जिला जज मदन पाल सिंह ने पुनरीक्षण याचिका स्वीकार करते हुए फिल्म ठग्स आफ हिदुस्तान (Thugs of Hindostan) के नायक अभिनेता आमिर खान समेत चार आरोपितों के विरुद्ध नोटिस (Notice) जारी की है।
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) और चार अन्य को 2018 की रिलीज ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ (Thugs of Hindostan) के संबंध में यह नोटिस जारी किया गया है। जौनपुर जिला न्यायाधीश (District Judge) ने वादी हंसराज चौधरी द्वारा दायर की गई समीक्षा याचिका पर नोटिस जारी किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में मल्लाह समुदाय के बारे में गलत जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि मल्लाह समुदाय को ‘फिरंगी’ और ‘ठग’ कहा गया है। फिल्म में आमिर के किरदार (Character Name) का नाम बिना बताए फिरंगी मल्लाह रखा गया।
बताया जा रहा है कि जौनपुर के जिला न्यायाधीश ने गत दिवस को बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान सहित चार अन्य लोगों को नोटिस जारी किया। याचिका में ‘मल्लाह’ समुदाय का अपमान करते हुए मानहानि और भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं। बचाव पक्ष को अगली सुनवाई के दौरान 8 अप्रैल को मामले में अपनी दलील पेश करने के लिए कहा गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved