
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में हटा दिए थे, बढ़ गई थी नकबजनी और वाहन चोरी की घटनाएं
इंदौर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के चलते सराफा क्षेत्र के हर बाजार में लगे कैमरे या तो खराब हो गए थे या फिर हटा दिए गए थे। इसके चलते क्षेत्र में वारदातें बढ़ गई थीं, लेकिन एक बार फिर पुलिस ने जनसहयोग से पूरे इलाके में 60 कैमरे लगा दिए थे। इन कैमरों के लगते ही घटनाओं में कमी आ गई है।
एएसपी राजेश व्यास (Rajesh Vyas) ने बताया कि स्मार्ट सिटी के कामों के चलते सराफा, बड़ा सराफा, धान गली, बजाजखाना, मोरसली गली, विजय चाट हाउस चौराहा और इमामबाड़ा ( Imambara) सहित अन्य क्षेत्रों में व्यापारियों (Merchants) ने कुछ कैमरे लगाए थे, जो या तो खराब हो गए थे या फिर हटा दिए गए थे। इसके कारण क्षेत्र में वारदातें बढ़ गई थीं। सुभाष चौक की पार्किंग से हर दूसरे दिन वाहन चोर होने लगे थे। इसके अलावा पर्स और मोबाइल उड़ाने की घटनाएं भी बढ़ गई थीं, लेकिन सराफा टीआई ने फिर जनसहयोग से सभी स्थानों पर 60 कैमरे लगवा दिए हैं। अब हर बाजार पर पुलिस की नजर है। इसके बाद जहां अपराध में कमी आई है, वहीं हर गतिविधि पर पुलिस की सीधी नजर है।
बंबई बाजार के अंदर भी कैमरे
बंबई बाजार में चौराहों पर तो कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन अंदर गलियों में नहीं लगे थे। यहां भी कैमरे लगा दिए गए हैं। यह संवेदनशील क्षेत्र है और पुलिस को इससे निगरानी करने में मदद मिल रही है।
सीआईएसएफ के अधिकारी का पर्स ढूंढ़ निकाला
इस बार लगाए गए कैमरे अच्छी क्वालिटी के हैं। कुछ दिन पहले सीआईएसएफ के एक अधिकारी का पर्स यहां चोरी हो गया था। उसमें उनके प्रमोशन से जुड़े दस्तावेज थे। वह थाने पहुंचे और पुलिस से मदद मांगी। बोले कि उनका प्रमोशन रुक जाएगा। टीआई ने कैमरे की मदद से पर्स की तलाश की तो पता चला कि वह पर्स खरीदारी के समय नाली में गिर गया था। उसे ढूंढक़र उन्हें दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved