img-fluid

America में corona से मरनेवालों की संख्‍या में तेज इजाफा, संख्‍या 5.20 लाख से अधिक हुई

March 05, 2021

वाशिंगटन । वैश्विक महामारी (Global epidemic) कोरोना वायरस (covid-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका (America) में इसके संक्रमण से अब तक 5.20 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 2.88 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,20,080 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 2,88,20,172 हो गयी है।



अमेरिका का न्यूयाॅर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयाॅर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 48,049 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 23,491 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 53,214 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, टेक्सास में इसके कारण 44,755 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 31,387 लोगों की जान गई है। इसके अलावा इलिनॉयस में 22,902, मिशीगन में 16,589, मैसाचुसेट्स में 16,296 जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 24,208 लोगों की मौत हुई है। गौरतलब है कि देश में कोरोना टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर चल रहा है।

Share:

  •  Jharkhand में नक्सलियों ने किया IED हमला, तीन जवान शहीद

    Fri Mar 5 , 2021
    रांची । पश्चिम सिंहभूम (West singhbhum) में सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे सुरक्षाबलों (Security forces) को, नक्सलियों (Naxalites) ने घात लगाकर बम विस्फोट ( bomb Blast) से उड़ा दिया. बम विस्फोट में तीन जवान शहीद हो गए, जबकि दो जवान घायल हैं. पांचों जवान झारखंड के जगुआर के हैं. घटना गुरुवार की बताई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved