img-fluid

Argentina Open से बाहर हुए Sumit Nagal

March 06, 2021

ब्यूनस आयर्स। भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल (Sumit Nagal) अर्जेंटीना ओपन (Argentina Open) से बाहर हो गए हैं। नागल को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्पेन के अल्बर्ट रामोस विनोलास ने 4-6, 6-2, 7-5 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

पहला सेट नागल ने 6-4 से जीता था और उन्हें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए एक और सेट जीतने की जरूरत थी, लेकिन इसके बाद रामोस ने बेहतरीन वापसी करते हुए बाकी के दो सेट जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।


इससे पहले नागल ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए अर्जेंटीना ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। नागल ने 22वें नंबर के खिलाड़ी क्रिस्टियन गारिन को शिकस्त दी थी। नागल ने दूसरे दौर के मुकाबले में गारिन को 6-4,6-3 से शिकस्त दी। यह शीर्ष 50 खिलाड़ी पर उनकी पहली जीत थी।

नागल ने अतीत में रोजर फेडरर और डोमिनिक थीम जैसे शीर्ष क्रम के खिलाड़ियों का सामना किया है। यहां तक ​​कि वह 2019 के यूएस ओपन में फेडरर के खिलाफ पहला सेट जीतने में सफल रहे थे। नागल ने थीम का सामना 2020 यूएस ओपन के दूसरे दौर के मुकाबले में किया था।

Share:

  • ब्‍लू साड़ी में Neha Kakkar की ये तस्वीरें फैंस को आ रही पसंद

    Sat Mar 6 , 2021
    मुंबई। बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर अपना फोटोशूट शेयर किया है। इस फोटोशूट में नेहा कक्कड़ ब्लू साड़ी में बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं। इस फोटोशूट मने नेहा कक्कड़ के साथ उनके पति रोहनप्रीत भी नजर आ रहे हैं। नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved